मलाई से चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाएं?


By Sahil19, Feb 2024 03:44 PMnaidunia.com

स्किन केयर

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए स्किन केयर रूटीन को ख्याल रखना बेहद जरूरी है। आज बात कर रहे हैं कि दूध की मलाई से चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाएं।

चेहरे पर मलाई लगाएं

यदि आप दाग धब्बों से परेशान आ गए हैं तो चेहरे पर रात के समय मलाई लगाना शुरू कर दें। इसका सकारात्मक असर चेहरे पर चंद दिनों में देखने को मिलेगा।

त्वचा पर आएगा नेचुरल निखार

चेहरे पर मलाई लगाने से त्वचा पर नेचुरल निखार आता है। बता दें कि फेस पर मलाई लगाने से पूरी स्किन को चमकदार बनाया जा सकता है।

मलाई लगाने के तरीके

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए दूध की मलाई को कई तरीके से चेहरे पर लगाया जा सकता है। मलाई चेहरे से डेड सेल्स को निकालने का काम करती है।

हाथ से लगाएं चेहरे पर मलाई

चेहरे पर मलाई लगाने का यह सबसे आसान तरीका है। इसके लिए हाथ से मलकर चेहरे पर मलाई लगाएं। फिर 15 से 20 मिनट के बाद फेस को पानी से धो लें।

शहद के साथ मिलाकर लगाएं मलाई

दाग धब्बों को दूर करने के लिए एक कटोरी में मलाई लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें।

हल्दी और मलाई

चमकदार चेहरे के लिए मलाई में एक चम्मच हल्दी मिलाएं। इसके बाद इसे चेहरे पर मलते हुए लगा लें। थोड़ी देर बाद पानी से चेहरे को साफ कर लें।

फेस मास्क बनाएं

दूध की मलाई का इस्तेमाल करके फेस मास्क भी तैयार किया जा सकता है। चेहरे पर इस फेस मास्क को लगाने से त्वचा चमकदार बन जाएगी।

यहां हमने चेहरे पर मलाई लगाने के फायदों के बारे में जाना। ऐसी ही कुछ अन्य रोचक खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

डायबिटीज में गाजर का खाना कैसा होता है?