मीरा राजपूत इन 6 साड़ी लुक्स को करवा चौथ पर करें ट्राई


By Arbaaj24, Oct 2023 10:01 AMnaidunia.com

मीरा राजपूत

शाहिद कपूर की लेडी लव मीरा राजपूत ट्रेडिशनल लुक्स में बेहद ही खूबसूरत लगती है। मीरा का ट्रेडिशनल लुक फैंस काफी पसंद करते हैं।

साड़ी लुक्स

मीरा राजपूत साड़ी लुक्स में किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं। आइए मीरा के टॉप साड़ी लुक्स पर एक नजर डालते हैं।

येलो साड़ी

मीरा राजपूत इस येलो साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही है। मीरा के इस साड़ी को आप करवा चौथ पर कैरी कर सकती हैं।

व्हाइट साड़ी

मीरा राजपूत की गॉर्जियस व्हाइट साड़ी को शादीशुदा महिलाएं करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं।

स्टाइलिश साड़ी

इस करवा चौथ पर मीरा राजपूत की तरह की स्टाइलिश दिखना चाहती है, तो इस ब्लैक स्टाइलिश साड़ी को कैरी करें।

स्टाइलिश साड़ी

इस करवा चौथ पर मीरा राजपूत की तरह की स्टाइलिश दिखना चाहती है, तो इस ब्लैक स्टाइलिश साड़ी को कैरी करें।

ब्लू साड़ी

मीरा राजपूत इस ब्लू कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस की इस साड़ी को महिलाएं पहन सकती हैं।

प्रिंटेड साड़ी

अगर आप प्रिंटेड साड़ी की शौकीन है, तो मीरा राजपूत की इस साड़ी से आइडिया लें सकती हैं।

मनोरंजन की और खबरों को पढऩे के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर बैठे उठाएं रावण दहन का मजा, इन फिल्मों में दर्शाया गया दशहरे का त्योहार