Divita Rai: मिस यूनिवर्स 2023 में दिविता राय ने इंडिया को किया रिप्रेजेंट


By Ekta Sharma14, Jan 2023 05:23 PMnaidunia.com

कर्नाटक की दिविता

Miss Universe 2023: सोने की चिड़िया बन दिविता राय ने इंडिया को किया रिप्रेजेंट

इंडिया को किया रिप्रेजेंट

इस राउंड में दिविता की ड्रेस देख हर भारतवासी गर्व से भर गया। इस राउंड के लिए दिविता गोल्डन रंग की ड्रेस में सोने की चिड़िया बनकर स्टेज पर पहुंची थीं।

सोने की चिड़िया लुक

दिविता राय ने भारत जिसे कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था, उस लुक को क्रिएट किया था। उनका आउटफिट अभिषेक शर्मा ने डिजाइन किया था।

80 से अधिक देशों ने लिया हिस्सा

71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना में हो रहा है। इसमें दुनिया के 80 से अधिक देशों की सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं।

मिस यूनिवर्स फाइनल

मिस यूनिवर्स का फाइनल राउंड 14 जनवरी 2023 यानी की आज होने जा रहा है। जब दिविता अपने सोने की चिड़िया वाले अवतार में स्टेज पर पहुंचीं तो तालियों की गड़गड़ाहट से हाॅल गूंज उठा।

Harnaaz Sandhu: क्या आपने देखे मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के ये हाॅट लुक्स