बाल धोते समय करेंगे ये 2 गलतियां, तो तेजी से बढ़ेगा हेयर फॉल


By Sahil30, Sep 2024 12:45 PMnaidunia.com

बाल धोते समय न करें गलतियां

बाल धोने के दौरान जानकारी के अभाव में महिलाएं कुछ गलतियां कर बैठती हैं, जिसके कारण हेयर फॉल की समस्या बढ़ने लगती है।

गर्म पानी से बाल धोना

रोजाना गर्म पानी से बाल धोना सही नहीं होता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि गर्म पानी बालों को बेजान बना देता है और बाल भी ज्यादा झड़ने लगते हैं।

बालों को बार-बार धोना

सप्ताह में 2 बार से ज्यादा बाल नहीं धोने चाहिए। खासकर रोज बाल धोने से बचना चाहिए। वरना बाल धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं।

शैम्पू का ज्यादा इस्तेमाल करना

बालों में शैम्पू का ज्यादा इस्तेमाल करना भी सही नहीं माना जाता है। इससे हेयर फॉल की समस्या ज्यादा परेशान करती है।

भीगे बालों में कंघी करना

बाल धोने के बाद भीगे हुए बालों में कंघी करने की भूल न करें। दरअसल, इससे बाल समय के साथ कमजोर होने लगते हैं।

बाल झड़ने की समस्या बढ़ेगी

बाल रोजाना धोने या गीले बालों में कंघी करने से हेयर फॉल बढ़ता है। ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आप बालों की अच्छे से देखभाल करें।

गंजेपन का बढ़ता है खतरा

बालों की सही से देखभाल नहीं करेंगे तो हेयर फॉल से परेशान रहेंगे। वहीं, ज्यादा बाल झड़ने की वजह से गंजेपन का खतरा भी बढ़ जाता है।

हेयर फॉल नजरअंदाज न करें

बाल झड़ने की समस्या को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। वरना बालों की सेहत को भारी नुकसान पहुंच सकता है।

यहां हमने जाना कि हेयर फॉल किन कारणों से बढ़ता है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

साउंड हीलिंग थेरेपी से दिमाग शांत कैसे होता है?