इन गलतियों की वजह से घर में सदैव रहती है कंगाली


By Sahil12, Sep 2024 07:39 PMnaidunia.com

कंगाली बढ़ाने वाली गलतियां

वास्तु शास्त्र में गलतियों का उल्लेख मिलता है, जो घर में कंगाली बढ़ाती है। समय रहते इन गलतियों को बंद नहीं करेंगे तो कंगाली से परेशान रहेंगे। 

मुख्य द्वार पर न रहने दें गंदगी

घर के मेन गेट पर गंदगी न रखें। माना जाता है कि मुख्य द्वार से मां लक्ष्मी प्रवेश करती हैं, लेकिन गंदगी के कारण माता लक्ष्मी घर की दहलीज से ही वापिस लौट जाती है।

घर में टूटा सामान न रखें

घर में किसी भी तरह का टूटा सामान न रखें। इस एक गलती के कारण घर में कंगाली बढ़ सकती है। अगर आपके घर में ऐसा कोई सामान रखा है तो उसे तुरंत बाहर कर दें।

किचन में गंदे बर्तन न रखें

रसोई में जूठे बर्तनों को भूलकर भी न छोड़ें। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि इससे पूरे घर में नकारात्मकता बढ़ती है।

फटी या खराब तस्वीरें न रखें

वास्तु शास्त्र में घर के अंदर फटी और खराब तस्वीरों को रखने की मनाही है। इस तरह की तस्वीरों को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है।

बंद घड़ी न रखें

घर के अंदर बंद घड़ी को बिल्कुल भी न रखें। ऐसी घड़ी बुरे समय को आकर्षित करते हैं। इससे बचने के लिए खराब घड़ी को घर में न रखें।

पानी की बर्बादी न करें

घर में पानी की बर्बादी करने से भी बचना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से धन हानि का खतरा बढ़ जाता है।

अंधेरे कोने

घर में अंधेरे कोने का होना धन की स्थिरता में बाधा डालता है। इससे गरीबी आती है और आर्थिक नुकसान का खतरा बढ़ता है।

यहां हमने जाना कि घर में किन गलतियों के कारण कंगाली आती है। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर में सफेद रोशनी आने से क्या होता है?