हिंदू धर्म में रुद्राक्ष का संबंध भगवान शिव से माना जाता है। रुद्राक्ष धारण करने वालों को इससे जुड़े कुछ नियमों का पालन भी करना चाहिए।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि रुद्राक्ष आस्था से जुड़ा विषय है। इसे पहनने के बाद कुछ गलतियां करने से रुद्राक्ष अशुद्ध हो जाता है।
रात को सभी सोते हैं, लेकिन रुद्राक्ष पहनकर सोने की भूल न करें। ऐसा नियमित तौर पर करने से रुद्राक्ष धारण करने का कोई लाभ नहीं मिलता है।
अस्वच्छ अवस्था में भी रुद्राक्ष को न पहनने की सलाह दी जाती है। सुबह मल त्याग के दौरान रुद्राक्ष पहनने की गलती बिल्कुल न करें।
शास्त्रों की मानें तो श्मशान घाट पर रुद्राक्ष पहनकर नहीं जाना चाहिए। इस गलती की वजह से आपका रुद्राक्ष अशुद्ध हो सकता है।
वैसे तो मांसाहार खाने वालों को रुद्राक्ष धारण ही नहीं करना चाहिए। वहीं, कभी-कभी नॉनवेज खाने वाले कम से कम उस समय रुद्राक्ष न पहनें।
प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती महिलाओं को रुद्राक्ष न पहनने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, रुद्राक्ष पहनने वाले व्यक्ति को नवजात शिशु और उसकी माता के पास नहीं जाना चाहिए।
अक्सर लोगों को लगता है कि महिलाएं रुद्राक्ष धारण नहीं कर सकती हैं, लेकिन रुद्राक्ष कोई भी धारण कर सकता है।
यहां हमने जाना कि किस अवस्था में रुद्राक्ष धारण करना शुभ नहीं होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ