घर में वास्तु शास्त्र के हिसाब से मनी प्लांट लगाना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में यह पौधा हो, वहां धन की बरसात होती है।
हालांकि, वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसी गलतियों के बारे में भी बताया गया है, जिसे भूल से भी मनी प्लांट के साथ नहीं करना चाहिए।
इन गलतियों को करने से आप आर्थिक तंगी की चपेट में आ सकते हैं, साथ ही घर परिवार से खुशियां भी छीन सकती है। ऐसे में इन बातों का ध्यान अवश्य रखें।
यदि आपने अपने घर की बालकनी या छत पर मनी प्लांट का पौधा लगा रखा है, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उसका बेल किधर जा रहा है।
हमेशा याद रखें कि मनी प्लांट का बेल जमीन को न छुए। ऐसा होता है तो उसे सीधा करके ऊपर दिशा में रखें, नहीं तो नुकसान झेलना पड़ सकता है।
आपने अपने घर में मनी प्लांट का पौधा लगा रखा है तो ध्यान रखें कि वो सूख न जाए, अन्यथा ऐसा होने पर आपकी आर्थिक तंगी बढ़ सकती है।
यदि बेवजह से मनी प्लांट सूख गया है तो ऐसे में उसे लंबे समय तक के लिए नहीं छोड़ें, बल्कि उसे फौरन वहां से हटाकर दूसरा पौधा लगा दें।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।