शेविंग के समय न करें ये गलतियां, पिंपल्स के हो सकते हैं शिकार


By Prakhar Pandey06, Aug 2023 02:01 PMnaidunia.com

शेविंग

शेविंग करना वैसे तो काफी आसान काम होता है। लेकिन कई लोग शेविंग के दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके चलते वो पिंपल्स का शिकार भी हो जाते है।

ध्यान

शेविंग कराने के बाद लोगों को न सिर्फ पिंपल्स बल्कि जलन और खुजली की समस्या भी होने लगती हैं। ऐसे में शेविंग करते हुए कुछ खास सावधानियां बरतनी चाहिए।

ड्राई स्किन

ड्राई स्किन पर कभी भी डायरेक्ट रेजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से कटने के अलावा स्किन इंफेक्शन का खतरा भी रहता हैं।

मॉइस्चराइज

ड्राई स्किन वालों को शेविंग करने से पहले स्किन को मॉइस्चराइज करना चाहिए। इस दौरान आप ऑयल बेस्ड मॉइस्चराइजर का प्रयोग भी कर सकते हैं।

पिंपल्स

शेविंग के बाद पिंपल्स निकलने की मुख्य वजह दाढ़ी बनाने के दौरान साफ शेविंग किट का उपयोग न करना हैं। कई बार लोग एक ही रेजर को लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं जिसके चलते स्किन पर पिंपल्स भी आने लगते है।

ब्लेड

सेम रेजर का उपयोग करने के लिए उसमें हर बार ब्लेड जरूर बदल लें। शेविंग के बाद के इंफेक्शन और पिंपल्स से बचने के लिए अच्छी कंपनी की शेविंग क्रीम यूज करें।

साफ टॉवेल

शेविंग के बाद फेस को हमेशा साफ टॉवेल या टिशु पेपर से ही चेहरे को पोंछना चाहिए। इससे आपकी स्किन पर कीटाणु जमा नहीं हो पाते।

ऑफ्टर शेव

शेविंग के बाद ऑफ्टर शेव, फिटकरी या एंटीसेप्टिक को चेहरे पर लगाने से फेस पर मौजूद सारे कीटाणु मर जाते हैं। इसलिए शेविंग के बाद फेस पर एंटीसेप्टिक जरूर लगाना चाहिए।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बच्चों को सुबह जल्दी उठाने के लिए अपनाएं ये 6 जबरदस्त तरीके