ज्यादातर लोग बालों पर मेहंदी लगाते हैं। खासकर महिलाएं सफेद बालों को मुलायम और काला बनाने के लिए बालों में मेहंदी लगाती हैं।
एक्सपर्ट्स मेहंदी में कुछ चीजें मिलाने की सलाह देते हैं। बता दें कि इन्हें मिलाकर बालों पर लगाने का ज्यादा फायदा मिलता है।
बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए मेहंदी में कॉफी मिलाकर लगाएं। इतना ही नहीं, इससे बालों पर मेहंदी का अच्छा रंग भी चढ़ता है।
बालों को पोषण देने का काम अंडा करता है। मेहंदी में अंडा मिलाकर लगाने से बाल मुलायम और चमकदार बन जाते हैं।
यदि आप चाहते हैं कि बालों पर अच्छा कलर नजर आए तो इसके लिए चायपत्ती का पानी मेहंदी में मिक्स करके लगाएं।
डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए मेहंदी में नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं। इससे डैंड्रफ होने की समस्या नहीं होगी।
शाइनी और मुलायम बालों के लिए मेहंदी में दही मिलाकर लगाएं। ऐसा करने से आपके बाल रूखे भी नजर नहीं आएंगे।
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए महारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
मेहंदी में कुछ चीजों को मिलाकर लगाने से बालों को चमकदार बनाया जा सकता है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ