मोहम्मद शमी का पतन और वापसी हैं बेहद पर्सनल


By Prakhar Pandey11, Nov 2023 11:45 AMnaidunia.com

वर्ल्ड कप 2023

विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन इस समय चर्चा का विषय बना है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब शमी अपने पतन की ओर थे और लोग उनसे दूरी बना रहे थे।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी भारत के लिए खेलने वाले एक फास्ट बॉलर है। शमी ने अपने करियर में 98 वनडे, 62 टेस्ट और 23 टी20 खेला है। शमी इस समय 33 साल के हैं।

पतन की शुरुआत

2018 के आसपास शमी फील्ड के बाहर अपनी पर्सनल लाइफ में काफी संघर्ष कर रहे थे। पारिवारिक विवाद के चलते उनका भारतीय क्रिकेट टीम के साथ करार भी रद्द कर दिया गया था।

डिप्रेशन का शिकार

शमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी पर्सनल लाइफ में इतने परेशान हो गए थे कि वह एक समय पर सुसाइड करने का भी सोच रहे थे।

मीडिया में बदनामी

पारिवारिक विवाद के चलते शमी को मीडिया की तरफ से भी काफी बदनामी का सामना करना पड़ा। शमी के बुरे दौर में उन्हें लेकर अफवाहों का बाजार भी काफी गर्म था।

सोशल मीडिया पर हेट

एक मैच में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद भी शमी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। मीडिया ने शमी पर देश से गद्दारी का इल्जाम भी लगाया था।

दमदार वापसी

शमी पिछले काफी समय से भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनकर भी टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे। लेकिन जब वर्ल्ड कप में उन्हें मौका मिला तो उन्होंने दोनों हाथ से उसे लपक लिया।

यादगार वर्ल्ड कप

शमी के लिए यह वर्ल्ड कप अब तक यादगार साबित हुआ है। शमी ने इस विश्व कप में अब तक इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेमीफाइनल खेलने वाली टीम