हिंदू धर्म में मोक्षदा एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने का विधान है। चलिए जानते हैं इस साल मोक्षदा एकादशी कब है और इस दिन माता लक्ष्मी को कैसे प्रसन्न करें-
मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि को मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को किया जाएगा।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत करने और पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही साथ सच्चे मन से पूजा करने पर सभी पापों का नाश होता है।
मोक्षदा एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए। इससे धन की कभी कमी नहीं होती। इस दिन माता लक्ष्मी पूजा करते समय उन्हें खीर और मखाने से भोग लगाना चाहिए।
मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में आ रही तंगी धीरे-धीरे दूर होती है। साथ ही घर में आने वाला पैसा भी टिकता है।
इस साल मोक्षदा एकादशी का शुभ मुहूर्त सुबह 3:42 मिनट पर होगा। इसका समापन 12 दिसंबर की रात 1 बजकर 09 मिनट पर होगा।
मोक्षदा एकादशी के पारण का मुहूर्त सुबह 7:07 मिनट से लेकर 9:09 मिनट तक होगा। इस समय में पारण करना शुभ है।
मोक्षदा एकादशी पर तामसिक चीजे (प्याज, लहसुन) खाने से बचना चाहिए। साथ ही एकादशी पर चावल और चावल से बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
इसी तरह धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM