गले में तिल वालों को कैसा पार्टनर मिलता है?


By Sahil17, Oct 2024 05:26 PMnaidunia.com

गले में तिल वालों का पार्टनर

सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर मौजूद तिल को शुभ और अशुभ माना जाता है। आज बात कर रहे हैं कि गले पर तिल वाले पार्टनर में क्या विशेषताएं तलाशते हैं।

प्यार में वफादार

गले पर तिल वालों को ऐसे पार्टनर की तलाश होती है, जो प्यार में वफादार हो। साथ ही, झूठ बोलने की भूल न करें।

सामाजिक जीवन पसंद करने वाला

गले पर तिल वाले इंसान सामाजिक जीवन जीना पसंद करते हैं। यही कारण है कि ये अपने पार्टनर के अंदर भी इस विशेषता को देखते हैं।

सकारात्मक सोच वाला इंसान

गले पर तिल वालों के अंदर सकारात्मकता का गुण पाया जाता है। इस वजह से इन्हें सकारात्मक सोचने वाले पार्टनर ही पसंद आते हैं।

संवेदनशीलता का गुण

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, गले पर तिल वाले इंसान संवेदनशील होते हैं। ऐसे में इनके पार्टनर के अंदर भी संवेदनशीलता का गुण होना चाहिए।

संपर्क में रहना

गले पर तिल वालों को ऐसे पार्टनर पसंद आते हैं, जो लगातार संपर्क में रहना पसंद करते हैं। साथ ही, संवाद में रुचि रखते हैं।

साझा रुचियां

गले पर तिल वाले इंसान आमतौर पर पार्टनर और अपने बीच साझा रुचियां होना पसंद करते हैं। इस कारण से वह साझा रुचियां वालों को ही जीवनसाथी के तौर पर अपनाते हैं।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

यहां हमने जाना कि गले पर तिल वालों को कैसा पार्टनर मिलता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ Image Source: Canva, Freepik

करवा चौथ पर भूलकर न करें 4 काम, हो सकता है अनर्थ