मॉम टू बी गौहर खान का नायाब एथनिक कलेक्शन
By Shradha Upadhyay
2023-02-25, 13:14 IST
naidunia.com
मॉम टू बी
टीवी और कई वेब सीरीज और रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी गौहर खान इन दिनों प्रेग्नेंसी के दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस बहुत जल्द माँ बनने वाली हैं।
एथनिक कलेक्शन
ऐसे समय में भी गौहर अपने शानदार लुक्स शेयर करने से पीछे नहीं हट रही हैं। इस बीच आज हम आपको डीवा का शानदार एथनिक कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।
वेडिंग लुक
एक्ट्रेस का ये गॉर्जियस गाउन विद श्रग आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।
फेयरी गाउन
गौहर इस पीच कलर के फेयरी गाउन में एकदम डॉल लग रही हैं। आप भी इस लुक को प्रेग्नेंसी में ट्राई कर सकते हैं।
अनारकली सूट
इस हेवी वर्क अनारकली सूट को आप शादी के किसी भी फंक्शन में फॉलो कर सकती हैं।
सूट लुक
डीवा का ये पर्पल सूट लुक परफेक्ट इंडियन लुक है। सूट लवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
डिज़ाइनर गाउन
गौहर का ये ग्रीन कलर कटदाना वर्क डिज़ाइनर गाउन बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है।
पाकिस्तानी सूट
डीवा का ये पर्पल कलर वेलवेट पाकिस्तानी सूट काफी गॉर्जियस लुक दे रहा है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com
Health Tips: भोजन का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है टमाटर
Read More