टीवी और कई वेब सीरीज और रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी गौहर खान इन दिनों प्रेग्नेंसी के दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस बहुत जल्द माँ बनने वाली हैं।
ऐसे समय में भी गौहर अपने शानदार लुक्स शेयर करने से पीछे नहीं हट रही हैं। इस बीच आज हम आपको डीवा का शानदार एथनिक कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।
एक्ट्रेस का ये गॉर्जियस गाउन विद श्रग आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।
गौहर इस पीच कलर के फेयरी गाउन में एकदम डॉल लग रही हैं। आप भी इस लुक को प्रेग्नेंसी में ट्राई कर सकते हैं।
इस हेवी वर्क अनारकली सूट को आप शादी के किसी भी फंक्शन में फॉलो कर सकती हैं।
डीवा का ये पर्पल सूट लुक परफेक्ट इंडियन लुक है। सूट लवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
गौहर का ये ग्रीन कलर कटदाना वर्क डिज़ाइनर गाउन बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है।
डीवा का ये पर्पल कलर वेलवेट पाकिस्तानी सूट काफी गॉर्जियस लुक दे रहा है।