सावन के महीने में भोले बाबा की पूजा का विशेष महत्व होता हैं। इस महीने में हर भक्त बेहद मग्न होकर शिव जी को प्रसन्न करने के लिए उपाय करता हैं।
सावन में सोमवार का व्रत रखने से कई भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है। धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक भी सावन में सोमवार का व्रत रखने से कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है।
सोलह सोमवार का व्रत बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन व्रत रखने से मनोकामना की पूर्ति के साथ-साथ शादी में आ रही रुकावटें भी दूर होती है।
सोलह सोमवार का व्रत रखने से शिव जी और मां पार्वती की विशेष रूप से कृपा मिलती है। 16 सोमवार का व्रत रखने से आपके रुके काम भी पूरे होने लगते है।
सावन माह में सोमवार का व्रत रखने से अनेक पुण्य और लाभ मिलते है। सावन में सोलह सोमवार का व्रत रखने से आपको दीर्घायु होने का वरदान मिलता है।
मनचाहा वर या वधु पाने के लिए भी आपको सोलह सोमवार का व्रत रखना चाहिए। कुंवारी लड़कियां अगर सावन में व्रत रखती है और विधिवत रूप से शिव जी की पूजा करती है तो उन्हें मनचाहा वर मिलता है।
मोक्ष की प्राप्ति के लिए सावन के सोमवार का व्रत रखना चाहिए। व्रत रखने से मोक्ष के साथ-साथ सभी संकट दूर होते है और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति भी होती है।
सावन के सोमवार का व्रत रखने से संतान-सुख, समृद्धि, यश, ऐश्वर्य, सुख-शांति आदि की प्राप्ति होती है। सावन का व्रत रखने से नकारात्मक शक्तियां भी दूर होती है।