नोट गिनते समय इन बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी रहेंगी प्रसन्न


By Farhan Khan2023-02-24, 17:08 ISTnaidunia.com

मां लक्ष्मी

धन की देवी मां लक्ष्मी की जिस व्यक्ति पर कृपा बरसती है, उसके जीवन में कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होती है।

नाराज

हालांकि धन के मामले में कई बार लोग अनजाने में नोट गिनते समय कुछ गलतियां करते हैं, जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

प्रसन्न

आइए जानते हैं कि नोट गिनने और उनके रखरखाव में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न रहे।

नोट गिनते समय

कई लोग नोट गिनते समय थूक का इस्तेमाल करते हैं, जो कि अच्छा नहीं होता। धन या वोट पर मां लक्ष्मी का वास होता है।

आर्थिक तंगी

ऐसे में नोट पर थूक लगाने से माता लक्ष्मी का अपमान होता है, जिससे वे नाराज हो सकती हैं और उस व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

सिक्के कहीं भी फेंक देना

धन, नोट या सिक्कों आदि में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। कई लोग सिर के नीचे पर्स रखकर सो जाते हैं या सिक्के कहीं भी फेंक देते हैं।

मोहताज

ऐसा नहीं करना चाहिए, वरना मां लक्ष्मी नाराज होकर एक-एक पैसे के लिए मोहताज कर देंगी।

पैसे फेंक कर देना

कई लोगों के अंदर ये आदत होती है कि वे पैसे फेंक कर देते हैं। नोट-सिक्के फेंक कर देना मां लक्ष्मी को बुरी तरह से नाराज कर सकता है।

नीचे गिर जाना

कई बार जब पैसे हाथ से नीचे गिर जाते हैं और लोग उन्हें ऐसे ही उठाकर रख लेते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें उठाकर पहले माथे से लगाएं और फिर सही स्थान पर रखें।

Use of Eno: ईनो है बड़े काम की चीज़, इन कामों में करें उपयोग