Monkey Waiter: इस रेस्टोरेंट में बंदर करते हैं नौकरी, परोसते हैं खाना


By Kushagra Valuskar2023-01-05, 22:04 ISTnaidunia.com

जापान में है रेस्टोरेंट

जापान में एक कायाबुकिया रेस्टोरेंट है। यहां बंदरों को वेटर की नौकरी दी गई है।

लोग आते हैं बंदरों को देखने

कई लोग इन बंदरों को देखने आते हैं। लोगों का कहना है कि वे इनका परोसा हुआ खाना खाने के लिए आते हैं।

क्या है नियम?

रेस्टोरेंट के मालिक ने सरकार से अनुमति ली है। फिर बंदरों को नौकरी पर रखा है। सप्ताह में 2 दिन ही काम करवाया जा सकता है।

मेन्यू कार्ड लाकर देते हैं

बंदर ही मेन्यू कार्ड लाकर देते हैं और ऑर्डर भी लेते हैं।

स्टाफ यूनिफार्म

रेस्टोरेंट में बंदर ऑफिस स्टाफ की तरह यूनिफॉर्म पहनते हैं।

मिलती है सेलरी

काम के बदले बंदरों को सैलरी के तौर पर केला दिया जाता है।

Eye Drop: पुरानी आई ड्रॉप से आंखों को हो सकते हैं ये नुकसान