हिंदू पंचाग के अनुसार प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है। इस दिन विशेष भक्त निमित्त व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं।
ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रांरभ 13जून 2024 को रात 08 बजकर 03 मिनट पर हो रहा है। साथ ही, इस तिथि ता समापन 14 जून को रात 10 बजकर 33 मिनट पर होगा।
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। फिर, मां दुर्गा का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प करें।
मंदिर में साफ-सफाई करने के बाद एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उसके बाद मां दुर्गा की तस्वीर रखें।
मां दुर्गा को लाल रंग अति प्रिय माना गया है। ऐसे में, पूजा में लाल रंग के फूल चढ़ाएं और माता को लाल चुन्नी चढ़ाएं।
मासिक दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा को खीर का भोग लगाना शुभ माना गया है। इसके साथ ही, पंचामृत और शक्कर का भोग लगा सकते हैं।
इस दिन मां दुर्गा की विधिपूर्वक उपासना करने से हर प्रकार के दुख-दर्द, संकट, रोग और भय दूर होता है। साथ ही, मनोकामनाएं भी पूरी होती है।
ऐसे करें मासिक दुर्गाष्टमी पर पूजा। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM