Morning Drinks: दिन की शुरुआत करें इन ड्रिंक्स के साथ, खूब मिलेंगे फायदे


By Ekta Sharma2023-02-04, 19:25 ISTnaidunia.com

हेल्दी ड्रिंक्स

वजन घटाने के टारगेट को पूरा करने के लिए आपको सही आहार और व्यायाम दोनों का बैलेंस बनाना होगा। कई ऐसे जादुई ड्रिंक्स हैं जो वजन कम करने में आपकी मदद करेंगे।

हर्बल टी

सुबह एक कप हर्बल डिटॉक्स चाय पीने से आपके वजन घटाने की जर्नी शुरू करने में मदद मिल सकती है। इस चाय में सिंहपर्णी, अदरक और नद्यपान जड़ जैसी जड़ी-बूटियों का मिश्रण होता है।

हल्दी

हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसमें जलनरोधी गुण होते हैं और यह वजन घटाने में मदद कर सकता है। सूजन वजन बढ़ने का कारण हो सकती है, इसलिए इसे कम करने से आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी।

घी और गर्म पानी

घी एक हेल्दी फैट से भरपूर होता है और जब इसे गर्म पानी के साथ मिलाया जाता है, तो यह पाचन और चयापचय में मदद कर सकता है।

नींबू पानी

नींबू विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो आपके चयापचय को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। नींबू में पेक्टिन भी होता है, जो आपकी भूख को कम करने में मदद कर सकता है।

Palak Tiwari: समंदर किनारे पलक तिवारी ने दिए हॉट पोज, देखिए फोटोज