क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है इसमें कब क्या हो जाए किसी को अंदाजा नहीं होता। कोई दिन गेंदबाज का होता है तो कोई बल्लेबाज का रहता है।
इस क्रिकेट में खेल में आउट होने के कई तरीके होते हैं उसी में एक LBW भी होता है, जिसका मतलब Leg Before Wicket होता है।
इस तरीके में बल्लेबाज सोचते हैं कि वे आउट हैं या नहीं हैं। ऐसे में वह DRS का इस्तेमाल कर लेते हैं जिसका मतलब Decision Review System है।
क्या आप यह जानते हैं, कि दुनिया में सबसे ज्यादा बार LBW होने वाले बल्लेबाज कौन हैं। नहीं, तो आइए आपको बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को एक धाकड़ बल्लेबाज के रूप में जाना है। उनके नाम वनडे में कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।
अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में उन्होंने 375 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिनमें 34 बार वो LBW आउट हुए हैं।
सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में शामिल हैं उन्होंने 462 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें वो 39 बार LBW आउट हुए हैं।
22 साल के लंबे क्रिकेट करियर में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या ने 445 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें वो 44 बार LBW आउट हुए हैं।