सबसे ज्यादा आईसीसी के फाइनल में पहुंचने वाले कप्तान


By Shivansh Shekhar28, Jun 2024 06:00 PMnaidunia.com

ICC फाइनल में कैप्टन

आज हम आपको उन कप्तानों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा बार टीम को फाइनल में पहुंचाया है। इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी का नाम शामिल है।

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के एक सफल कैप्टन की लिस्ट में रिकी पोंटिंग का नाम आता है। अपनी कप्तानी में पोंटिंग ने देश को चार बार आईसीसी फाइनल में पहुंचाया है।

एमएस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी भी एक महान और कुल कप्तान के रूप में जाने जाते हैं। एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 4 बार आईसीसी फाइनल में पहुंचाया है।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में जुड़ गए हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को रोहित ने तीन बार फाइनल में पहुंचाया है। इस बार भी टीम इंडिया टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

सौरव गांगुली

लंबे समय तक भारत के लिए कप्तानी करने वाले सौरव गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में है। गांगुली ने भी तीन बार टीम को फाइनल में पहुंचाया है।

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज में शुमार ब्रायन लारा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। लारा ने अपनी कप्तानी में देश को तीन बार आईसीसी फाइनल में पहुंचाया है।

क्लाइव लॉयड

क्लाइव लॉयड भी वेस्टइंडीज के एक महान खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में देश को 3 बार आईसीसी फाइनल में सफल कराया है।

केन विलियमसन

केन विलियमसन भी एक महान कैप्टन के रूप में न्यूजीलैंड का नेतृत्व कर चुके हैं। आईसीसी फाइनल में तीन बार उन्होंने अपने देश को पहुंचाया है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इंटरनेशनल क्रिकेट में हजार विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज