आईपीएल में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले कीपर


By Prakhar Pandey18, Feb 2024 10:38 AMnaidunia.com

आईपीएल में विकेट

आईपीएल में गर्मी बॉलिंग और बैटिंग दोनों ही टीमों की तरफ से देखने को मिलती है। विकेटकीपर भी पूरी जिम्मेदारी से फील्ड पर सक्रिय रहते है। आइए जानते है सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले कीपर के बारे में।

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल करियर में 250 मैचों में विकेटकीपिंग की है। इस दौरान 243 पारियों में धोनी ने 138 कैच पकड़े है और 42 स्टंप आउट किए हैं।

दिनेश कार्तिक

आईपीएल करियर में दिनेश कार्तिक ने 242 मैचों में 133 कैच पकड़े है। साथ ही, कार्तिक ने 36 बार स्टंप आउट भी किया हैं।

रिद्धिमान साहा

रिद्धिमान साहा ने अपने आईपीएल करियर में 161 मैचों की 140 पारियों में 82 कैच और 24 स्टंप आउट किए है। 2008 से 2023 के दौरान साहा ने लगभग सभी सीजन खेले है।

रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा 2008 से 2022 के बीच 205 मैचों में 114 बार विकेटकीपिंग की है। इस दौरान उथप्पा ने 58 कैच और 32 बार स्टंप किया था।

पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने आईपीएल में कई टीमों के लिए खेला है। इस दौरान 2008 से 2019 के बीच 139 मैच खेले थे। 139 मैच की 122 पारियों में पटेल ने 65 कैच और 16 बार स्टंप किया आउट किया था।

क्विंटन डिकॉक

क्विंटन डिकॉक ने अपने आईपीएल करियर में 96 पारियों में 89 बार विकेटकीपिंग की है। इस दौरान डिकॉक ने 64 बार कैच और 16 स्टंप किया था।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने 2016 से 2022 के बीच 98 आईपीएल मैच खेले थे। पंत ने 61 बार कैच लिया और 18 स्टंप आउट किए थे। कार एक्सीडेंट की वजह से पंत 2023 आईपीएल में नजर नहीं आए थे।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट के बेताज बादशाह रह चुके हैं ये 7 दिग्गज