शतक ठोककर मैच जिताने वाले माहिर बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar21, Feb 2024 11:50 AMnaidunia.com

शतक लगाकर मैच जिताना

आज हम आपको ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो शतक लगाकर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। इनमें कई बड़े नाम शामिल हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली को मॉडर्न डे क्रिकेट का बॉस कहा जाता है जिनके पास किसी भी परिस्थिति से मैच जिताने की क्षमता है। उनका एक खास ही रिकॉर्ड है।

सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली ने टीम की जीत में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने 56 शतक टीम इंडिया की जीत में ठोके हैं।

रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रह चुके हैं जो अपनी परफॉर्मेंस से विपक्षी के नाक में दम कर देते थे। उनकी कप्तानी के साथ बैटिंग भी लाजवाब थी।

मैच जिताने में माहिर

रिकी पॉन्टिंग भी मैच जिताने में माहिर बल्लेबाज रहे हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टीम की जीत में कुल 55 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं।

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतक जड़े हैं, जिनमें 53 जीत में आए हैं।

हाशिम आमला

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने टीम की जीत में 40 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं। उनका करियर बेहद ही शानदार रहा है।

रोहित शर्मा

हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी जड़ी है। हिटमैन के जीत में कुल 38 इंटरनेशनल शतक हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ये हैं भारत के सबसे अनलकी क्रिकेटर