मॉर्डन युग के 7 सबसे खतरनाक गेंदबाज, थर-थर कांपते है बल्लेबाज


By Prakhar Pandey20, Dec 2023 01:27 PMnaidunia.com

खतरनाक गेंदबाज

आज के युग में भी विश्व के पटल पर कई ऐसे गेंदबाज जिन्हें खेलते वक्त बल्लेबाज खास सावधानी बरतते है। आइए जानते है मार्डन युग के 7 सबसे खतरनाक गेंदबाजों के बारे में।

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचले स्टार्क की खतरनाक गेंदबाजी के सामने बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी घुटने टेक देता है। स्टार्क जब भी फॉर्म में होते है तो बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा देते है। स्टार्क ने अब तक अपने करियर में 647 विकेट लिए है।

मार्क वुड

2019 विश्व कप में जीत के बाद से ही इंग्लैंड क्रिकेट भले ही लगातार नीचे गया हो, लेकिन मार्क वुड की गेंदबाज में खासा निखार आया है। वुड ने अपने 8 साल के करियर में 226 विकेट लिए है।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी की पैनी गेंदबाजी से बच पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है। शमी अपनी सही लाइन लेंथ से धराधर विकेट चटकाते है। शमी ने टेस्ट में 220, वनडे में 195 और टी20 में 24 विकेट चटकाए है।

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के धारधार पेसर ट्रेंट बोल्ट भी अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को अचंभित कर देते है। बोल्ट को खेल पाना काफी चैलेंजिंग होता है। बोल्ट ने अब तक सभी फॉर्मेट मिलाकर 602 विकेट लिए है।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह की गेंदों को खेल पाना हर बल्लेबाज के बस की बात नहीं होती है। बुमराह ने भारत के लिए विश्व कप के 11 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे। अपने करियर में बुमराह ओवरऑल 351 विकेट लिए है।

शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाजी भी कई बल्लेबाजों के समझ से परे होती है। अफरीदी का करियर भी शानदार रहा है। तीनों फॉर्मेट में अफरीदी ने अब तक कुल 275 विकेट लिए है।

गेराल्ड काट्जे

साउथ अफ्रीका के 23 वर्षीय युवा गेंदबाज ने अपने करियर की शुरुआत से ही बल्लेबाजों पर निशाना लगाना चालू कर दिया है। काट्जे ने अपने छोटे से करियर में 2 टेस्ट में 9 विकेट, 14 वनडे में 31 और 4 टी20 में 6 विकेट लिए है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

'ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का खिताब जीतने वाले ये हैं दुनिया के 7 प्लेयर्स