टी20 इतिहास के 5 सबसे खतरनाक फील्डर्स


By Shivansh Shekhar16, Feb 2024 03:30 PMnaidunia.com

टी20 इतिहास के खतरनाक फील्डर्स

आज हम आपको ऐसे फील्डरों के बारे में बताएंगे जिन्होंने पूरी दुनिया में अपनी फील्डिंग के दम पर छाप छोड़ी है। ये फील्डर्स चीते जैसे फुर्तीले हैं।

डेविड मिलर

साउथ अफ्रीका की टीम शुरू से ही फिल्डिंग के मामले में सुपरहिट रही है और एक से बढ़कर एक हीरो दिए हैं। उन्हीं में से एक नाम डेविड मिलर का आता है।

लपके हैं शानदार कैच

टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में डेविड मिलर सबसे आगे हैं। उन्होंने कुल 77 कैच इंटरनेशनल मैचों में पकड़े हैं।

मार्टिन गुप्टिल

मार्टिन गुप्टिल भी न्यूजीलैंड के एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षक हैं और कई बार उन्होंने टीम को अपनी फील्डिंग के दम पर बढ़त दिलाई है। उनकी फील्डिंग जबरदस्त रहती है।

लपके 68 कैच

मार्टिन गुप्टिल की फिल्डिंग को कौन भूल सकता है जिन्होंने वन डे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में धोनी को रन आउट किया था। उन्होंने कुल 68 कैच पकड़े हैं।

टीम साउदी

टीम साउदी भी न्यूजीलैंड के शानदार फील्डर हैं और अब तक कुल 122 मैच खेले हैं। उन्होंने टी20 में कुल 64 कैच लपके हैं और टीम को फायदा दिलाया है।

मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के एक जबरदस्त क्षेत्ररक्षक में से एक मोहम्मद नबी भी हैं। नबी ने 115 मैचों में 61 कैच लिए हैं और टीम को भरोसा दिलाया है।

जॉर्ज डोकरेल

आयरलैंड के खिलाड़ी जॉर्ज डोकरेल का करियर भी टी20 में फिल्डिंग के हिसाब से शानदार रहा है। उन्होंने 128 मैचों में 61 कैच लिए हैं।  

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टी20 में सबसे तेज 100 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज