आज हम आपको ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा शून्य पर आउट हुए हैं। आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
वैसे तो जहीर खान तेज गेंदबाज हैं और उनकी ज्यादा क्षमता गेंदबाजी में ही होती है। लेकिन उन्हें कई बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला, पर शून्य पर आउट हो गए।
बता दें कि तेज गेंदबाज जहीर खान ने 43 बार शून्य के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया है। यह उनके इंटरनेशनल करियर का रिकॉर्ड है।
ईशांत शर्मा भी तेज गेंदबाज हैं जो अपनी गेंदबाजी में ज्यादा दमखम रखते हैं। लेकिन जब बल्लेबाजी की बात आई तो उन्होंने 0 शून्य पर कई बार अपनी विकेट दे दी।
बता दें कि ईशांत शर्मा इंटरनेशनल करियर में 40 बार गोल्डन डक हुए हैं। फिलहाल तेज गेंदबाज इशांत भारतीय दल से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं।
बता दें कि ईशांत शर्मा इंटरनेशनल करियर में 40 बार गोल्डन डक हुए हैं। फिलहाल तेज गेंदबाज इशांत भारतीय दल से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं।
हरभजन सिंह का नाम भी इस सूची में शामिल है। भज्जी को बॉलरों ने कई बार शून्य के स्कोर पर बाहर का रास्ता दिखाया है। अभी फिलहाल वो रिटायर हो चुके हैं।
बता दें कि ऑलराउंडर भज्जी भी 37 बार अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अपना विकेट शून्य पर दिया है। वो अपने समय के एक महान खिलाड़ी रहे हैं।
मॉडर्न मास्टर विराट कोहली 17 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में गोल्डन डक हो गए थे। जिससे वो इंटरनेशनल करियर में 35 बार शून्य पर आउट हुए हैं।