भगवान कृष्ण के सबसे पूजनीय मंदिर


By Prakhar Pandey21, Jun 2023 01:47 PMnaidunia.com

श्रीकृष्ण

श्रीकृष्ण के वैसे तो विश्वभर में कई अनगिनत मंदिर है। आज हम आपको बताएंगे भगवान श्री कृष्ण के सबसे पूजनीय और प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में।

जगन्नाथ मंदिर

ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर भगवान कृष्ण के सबसे पूजनीय और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। हर रोज यहां भारी संख्या में लोग दर्शन करने आते है।

खाटू श्याम

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर श्री कृष्ण के सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है। कृष्ण जी के कलयुगी अवतार को खाटू श्याम जी के रूप में जाना जाता है।

द्वारकाधीश मंदिर

मथुरा में स्थित द्वारकाधीश मंदिर में श्रीकृष्ण जी की खूबसूरत मूर्ति विराजमान है। इस मंदिर की आरती विशेष रूप से प्रसिद्ध है।

प्रेम मंदिर

वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर बेहद सुंदर और भव्य बनाया गया है। प्रेम मंदिर में कृष्ण जी की लीलाओं का बेहद खूबसूरत रूप से चित्रण के माध्यम से दर्शाया गया हैं।

इस्कॉन मंदिर

वृंदावन में ही स्थित इस्कॉन मंदिर में रखी राधे कृष्ण की मूर्ति को देखकर हर किसी का मन मोहित हो जाता है। इस्कॉन मंदिर में आने वाले भक्त मग्न होकर राधा जी और कृष्ण जी की आराधना करते है।

राधा रानी मंदिर

बरसाने में स्थित राधा रानी मंदिर 250 मीटर की ऊंचाई पर बना है। हर साल होली के समय यहां पर विशेष धूमधाम होती है। बरसाना गाँव अपनी लट्ठमार होली के लिये भी जाना जाता है।

श्री रंछोद्रीजी महाराज मंदिर

गुजरात में गोमती नदी के किनारे स्थित श्री रंछोद्रीजी महाराज मंदिर की संरचना 1772 में मराठा नोबल द्वारा की गई थी। इस मंदिर में भी दर्शन करने के लिए भारी संख्या में भीड़ आती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इस मूलांक के लोगों पर मेहरबान रहते हैं शनि देव