आईपीएल में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ दे मैच’ जीतने वाले खिलाड़ी


By Prakhar Pandey26, Mar 2024 06:47 PMnaidunia.com

प्लेयर ऑफ द मैच

किसी भी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो अकेले के दम पर पूरे मैच का रुख बदल सकें। आइए जानते है कप्तान के रूप में आईपीएल में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों के बारे में।

एमएस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। बतौर कप्तान धोनी सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी है।

गौतम गंभीर

कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने 13 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है। गंभीर की कप्तानी में केकेआर दो बार चैंपियन बना है।

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 13 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। शर्मा की कप्तानी में एमआई 5 बार चैंपियन बनी है।

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लंबे समय तक कप्तानी करने वाले विराट कोहली ने भी कप्तान रहते हुए 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था।

केएल राहुल

केएल राहुल भी लंबे समय से लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान है। राहुल ने अपनी कप्तानी में 50 से ज्यादा मैचों में 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है।

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग का बल्ला जब चलता है तो गरजता है। 53 मैचों में आईपीएल टीमों की कप्तानी करते हुए सहवाग ने 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच जीता है।

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने 83 मैचों में आईपीएल टीमों के लिए कप्तानी की है। 83 मैचों में वॉर्नर ने 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है।

अगर आपको आईपीएल मैन ऑफ द मैच रिकॉर्ड्स से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

दृश्यम से ज्यादा खतरनाक हैं ये 6 थ्रिलर फिल्में