इन कप्तानों ने जीता है सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच


By Prakhar Pandey21, Aug 2023 12:59 PMnaidunia.com

वनडे में जीत

दुनिया के कुछ ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है। आइए उनके बारे में जानते हैं।

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने कुल 230 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 165 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया जीता है।

महेंद्र सिंह धोनी

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के लिए क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाना आम बात है। अपने करियर में बतौर कप्तान एमएस धोनी ने 200 मैचों में 110 मैच जीते हैं।

एलन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर ने वर्ष 1985 से 1994 तक टीम के लिए 178 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें कुल 107 मुकाबलों में जीत मिली है।

हैंसी क्रोनिए

साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी रहे हैंसी क्रोनिए ने अपने देश के लिए 138 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें 99 मुकाबलों में जीत मिली।

स्टीफन फ्लेमिंग

न्यूजीलैंड के महान प्लेयर स्टीफन फ्लेमिंग ने 1997 से 2007 तक देश के लिए खेला, जिसमें 218 मैचों में 99 में जीत हासिल हुई।

ग्रीम स्मिथ

साउथ अफ्रीका के लिए ग्रीम स्मिथ ने 115 वनडे मुकाबलों में कप्तानी का भार संभाला है, जिसमें 92 मैच टीम ने जीता।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारत के पूर्व दिग्गज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 174 मैचों में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की है, जिसमें वो देश को 90 मुकाबलों में जीत दिला पाए।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

विश्व के बेहतरीन मैच फिनिशर