किसी भी फिल्म को बनाने में स्क्रिप्ट के साथ-साथ डायरेक्शन भी सबसे जरूरी चीज होती है। आइए जानते है इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हाई सक्सेस रेट वाले निर्देशकों के बारे में।
इंडस्ट्री को 3 इडियट्स, पीके, लगे रहो मुन्ना भाई जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले हिरानी अपने शानदार निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। बॉक्स ऑफिस पर हिरानी सबसे सफल डायरेक्टर है।
मास सिनेमा लवर्स को बाहुबली, बाहुबली 2 और आरआरआर जैसी दमदार फिल्में देने वाले एसएस राजामौली भी बॉक्स ऑफिस पर सबसे सफल निर्देशकों में से एक है।
ये जवानी है दिवानी फिल्म से यूथ में अपनी जगह बनाने वाले अयान मुखर्जी भी बॉक्स ऑफिस पर सबसे सफल फिल्में देने वाले निर्देशकों में शामिल है। अयान की ब्रह्मास्त्र भी लोगों को काफी पसंद आई थी।
वॉर, पठान और बैंग बैंग जैसी फिल्में बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद का भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा सक्सेस रेट है। सिद्धार्थ आनंद की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने का काम करती है।
केजीएफ, केजीएफ 2 और अब सालार लेकर आ रहे प्रशांत नील भी भारत के बेहतरीन निर्देशकों में गिने जाते है। बॉक्स ऑफिस पर प्रशांत की केजीएफ और केजीएफ 2 काफी सफल साबित हुई थी।
जवान से पूरे भारत में धूम मचाने वाले एटली कुमार भी बॉक्स ऑफिस पर हाई सक्सेस रेट रखते है। एटली ने जवान फिल्म में शानदार निर्देशन का लोहा पैन इंडिया पर मनवाया है।
अक्सर रोमांटिक कॉमेडी और ट्रेजडी फिल्में बनाने वाले करण जौहार का सिनेमा फैमिली के लिए भी होता है। करण की पिछली कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई है।