World Cup 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


By Prakhar Pandey13, Nov 2023 02:17 PMnaidunia.com

विश्व कप 2023

विश्व कप 2023 के लीग मैचों की समाप्ति के साथ एक नजर आंकड़ों पर डालने से यह पता चलता हैं कि किस गेंदबाज का प्रदर्शन सबसे बेस्ट रहा था। आइए जानते हैं किस गेंदबाज ने लिए सबसे अधिक विकेट?

एडम जाम्पा

ऑस्ट्रेलिया स्पिनर एडम जाम्पा के लिए यह वर्ल्ड कप काफी शानदार रहा है। जाम्पा ने अब तक 9 मैचों में 22 विकेट चटकाए है। जाम्पा ने एक मैच में 4 विकेट लिए थे।

दिलशान मधुशंका

श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मधुशंका का प्रदर्शन भी इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा था। 9 लीग मैचों में मधुशंका ने 21 विकेट निकाले थे। हालांकि, श्रीलंका सेमीफाइनल क्वालीफाई करने से काफी दूर रह गई थी।

शाहीन अफरीदी

वर्ल्ड कप से एलिमिनेट हो चुकी पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने लीग मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 मैचों में 18 विकेट निकाले हैं।

गेराल्ड काट्जे

साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में तेजी से विकेट निकालने वाले गेराल्ड काट्जे लीग मैचों में सबसे ज्यादा विकेट निकालने के मामले में चौथे स्थान पर आते है। 23 वर्षीय कोइट्जे ने 7 मैचों में 18 विकेट लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस वर्ल्ड कप में काफी किफायती साबित हुए है। बुमराह 9 मैचों में 15.65 की औसत से 17 विकेट ले चुके है।

मार्को जॉनसन

साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज मार्को जॉनसन ने भी 8 मैचों में 17 विकेट निकाले है। इस विश्व कप में जॉनसन ने 8 लीग मैचों को मिलाकर 388 गेंद फेंकी है।

मोहम्मद शमी और जडेजा

विश्व कप 2023 में शानदार वापसी करने वाली मोहम्मद शमी ने भी अब तक इस विश्व कप के 5 मैचों में 16 विकेट निकाल चुके है। वही जडेजा ने भी 9 मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

एक साल में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन मारने वाले ये हैं धाकड़ बल्लेबाज