टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली मौनी रॉय एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।
डीवा फैंस पर अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती का भी जलवा बिखेरती नजर आती हैं।
आज हम आपको मौनी के ब्लैक आउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं जो कि ब्लैक लवर्स के लिए बेस्ट रहेंगे।
डीवा का ये ब्लैक शिमरी गाउन लुक बेहद किलर है। जिसे आप नाइट पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।
एक्ट्रेस की ये ऑफ शोल्डर वेलवेट ब्लैक ड्रेस बेहद बोल्ड लुक दे रही है। जिसको डीवा ने बेल्ट के साथ पेयर किया है।
मौनी का ये ब्लैक बॉडीकान ड्रेस में लुक इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था।
टीवी की नागिन का ये ब्लैक साड़ी लुक बेहद कातिलाना है।
डीवा इस क्रॉप टॉप संग स्लिट स्कर्ट में कहर ढहा रही हैं।