ब्लैक लवर्स मौनी के ये क्लासी ब्लैक आउटफिट्स करें ट्राई


By Shradha Upadhyay20, Feb 2023 05:55 PMnaidunia.com

शानदार अदाकारा

टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली मौनी रॉय एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।

खूबसूरती का जलवा

डीवा फैंस पर अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती का भी जलवा बिखेरती नजर आती हैं।

ब्लैक लवर्स

आज हम आपको मौनी के ब्लैक आउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं जो कि ब्लैक लवर्स के लिए बेस्ट रहेंगे।

शिमरी गाउन

डीवा का ये ब्लैक शिमरी गाउन लुक बेहद किलर है। जिसे आप नाइट पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

एक्ट्रेस की ये ऑफ शोल्डर वेलवेट ब्लैक ड्रेस बेहद बोल्ड लुक दे रही है। जिसको डीवा ने बेल्ट के साथ पेयर किया है।

बॉडीकान ड्रेस

मौनी का ये ब्लैक बॉडीकान ड्रेस में लुक इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था।

साडी़ लुक

टीवी की नागिन का ये ब्लैक साड़ी लुक बेहद कातिलाना है।

स्कर्ट टॉप

डीवा इस क्रॉप टॉप संग स्लिट स्कर्ट में कहर ढहा रही हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के गॉर्जियस सूट लुक्स