70-80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस में शुमार रहीं मौसमी चटर्जी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वे बेहद खूबसूरत अदाकारा हैं।
उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीता है। मौसमी ने अपने करियर में कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया।
मौसमी अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल 1948 को कोलकाता में हुआ था।
मौसमी का असली नाम इंदिरा चटर्जी है। मौसमी उनका स्क्रीन नाम है। मौसमी चटर्जी ने उस जमाने में अपने आप को साबित किया, जहां शादी और मातृत्व को करियर की राह में रोड़ा माना जाता था।
मौसमी जब 10वीं क्लास में थीं, तभी घरवालों ने उनकी शादी तय कर दी थी। मौसमी ने शादी के बाद अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने 1967 में आई फिल्म बालिका वधू से इंडस्ट्री में कदम रखा।
दरअसल मौसमी के परिवार की एक सदस्य की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए मौसमी की शादी 15 साल की उम्र में ही जयंत मुखर्जी के साथ करवा दी गई थी। वहीं 18 की उम्र में मौसमी मां बन गई थीं।
मौसमी ने बॉलीवुड में शादी के बाद ही कदम रखा था और तब उनकी उम्र 19 साल थी। अनुराग, दो प्रेमी, अंगूर, मंजिल, रोटी कपड़ा और मकान, स्वयंवर और सबसे बड़ा रुपैया उनकी सुपरहिट फिल्में हैं।
मौसमी ने दो बेटियों-पायल और मेघा को जन्म दिया था। एक लंबी बीमारी के चलते पायल का आज से कुछ साल पहले निधन हो गया था।
फिल्मों के अलावा मौसमी ने राजनीति में भी कदम रखा। 2004 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। साल 2019 में उन्होंने बीजेपी जॉइन की।