गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट हैं एमपी के ये टूरिस्ट प्लेस


By Prashant Pandey18, Mar 2023 01:36 PMnaidunia.com

एमपी के टूरिस्ट प्लेस

गर्मी की छुट्ट‍ियों में घूमने का मन बना रहे हैं, तो मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल आपके इसके आनंद में चार चांद लगा देंगे। पचमढ़ी, कान्हा किसली नेशनल पार्क, मांडू, भेड़ाघाट, खजुराहो ऐसे पर्यटन स्थल हैं जहा

पचमढ़ी

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पंचमढ़ी हिल स्टेशन को क्वीन आफ सतपुड़ा कहा जाता है। यहां जटा शंकर की गुफा, चौरागढ़ मंदिर, महादेव हिल्स, रानी गिरना, हांडी खोही और धूपगढ़ जैसी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ह

कान्हा किसली नेशनल पार्क

कान्हा किसली नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के मंडला और बालाघाट जिले में फैला हुआ है। जीप सफारी के जरिए यहां बाघ, रीछ, सोनकुत्ता, बारहसिंगा और तेंदुए के दीदार किए जा सकते हैं। पार्क एक अक्टूबर से 30 जून तक ख

मांडू

मध्य प्रदेश में इंदौर के करीब मांडू ऐतिहासिक नगर हैं, जहां जहाज महल, रानी रूपमती महल, मांडू महल देखने लायक है। यहां मिलने वाली खुरासानी इमली भी बहुत फेमस है। इसके किलों का शहर भी कहा जाता है।

खजुराहो

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो में दुनियाभर से पर्यटक पहुंचते हैं। यहां स्थित कंदरिया महादेव मंदिर, पांडव जल प्रपात, विश्वनाथ मंदिर प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।

भेड़ाघाट

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित भेड़ाघाट जल प्रपात पर्यटकों के बीच बहुत फेमस है, इसे धुंआधार जल प्रपात भी कहते हैं। यहां पर्यटक बोट राइड में संगमरमर की चट्टानों को निहारने का आनंद भी लेते हैं।

कम खर्च में घूमें इंडिया के बाहर की ये जगहें