By Prashant Pandey2023-03-20, 10:07 ISTnaidunia.com
किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान
मध्य प्रदेश में पांच वेदर सिस्टम सक्रिय होने से कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव किसानों पर पड़ रहा है, खेत में खड़ी फसल और उपज पर पानी पड़ने से खराब हो गई हैं।
मंदसौर में जमकर गिरे ओले
मंदसौर जिले में ओलावृष्टि से नगरी-कचनारा मार्ग पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई, यहां कश्मीर से नजारा दिखने लगा।
बैतूल में भी गिरे ओले
बैतूल जिले के दामजीपुरा में ओलावृष्टि से साप्ताहिक बाजार में लगी कई दुकानों की तिरपाल फट गई और ओलों के ढेर लग गए।
बच्चों ने बर्तन में रख लिए ओले
मंदसौर जिले के नगरी में ओलावृष्टि के बाद आस-पास सफेद चादर बिछी देख बच्चे उत्साहित हो गए और उन्होंने ओले बर्तन में रख लिए।
पन्ना में भी ओलावृष्टि
मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र पन्ना में भी जमकर ओलावृष्टि हुई, जिले के पहाड़ी खेड़ा इलाके में ओले गिरे।
शाजापुर जिले में बिछी सफेद चादर
शाजापुर जिले के सुसनेर में ओलावृष्टि के बाद यहां कई गांव में सफेद चादर से बिछ गई।
खरगोन में फसलों को नुकसान
खरगोन जिले में तेज बारिश से मक्का की फसल पर असर पड़ा और पूरी फसल आड़ी हो गई।
मंदसौर में तरबूज की फसलों को नुकसान
मंदसौर में बारिश और ओले गिरने से सबसे ज्यादा नुकसान गमी के दिनों में आने वाली तरबूज की फसल को हुआ।
Janhvi से लेकर Nora तक वेस्टर्न ड्रेसेस में कहर ढहाती हैं ये एक्ट्रेसेस