Mrinal Kulkarni: इतनी ज्यादा बदल चुकी हैं सोनपरी की सोना आंटी, देखिए तस्वीरें


By Ekta Sharma13, Mar 2023 06:32 PMnaidunia.com

सोनपरी की सोना आंटी

हम सभी सोनपरी की सोना आंटी को जानते हैं। उस समय सोनपरी सीरियल हर किसी का पसंदीदा सीरियल था। सोनपरी फ्रूटी की सबसे अच्छी दोस्त थीं।

सोनपरी सीरियल

साल 2000 में शुरू हुए इस शो ने 4 सालों तक बच्चों से लेकर बड़ों का काफी मनोरंजन किया था। इस सीरियल से सोनपरी का किरदार निभाने वाली मृणाल कुलकर्णी ने अपनी अलग पहचान बनाई।

16 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत

मृणाल ने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ 16 साल की उम्र में कर दी थी। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान सोनपरी के रूप में मिली।

बनना चाहती थीं फिलॉस्फर

मृणाल कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। वे फिलॉस्फर बनना चाहती थीं। लेकिन उन्हें जब एक्टिंग के ऑफर आए तो उन्हें अपने सपनों को भूल जाना सही समझा।

छोड़ दी थी एक्टिंग

जब मृणाल का करियर पीक पर था, तब उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी और अपने बचपन के दोस्त रुचिर कुलकर्णी से शादी कर ली थी। उनका एक बेटा भी है, जो मराठी एक्टर है।

बन गई हैं निर्देशक

टीवी और फिल्मों में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने निर्देशन का रास्ता चुना। उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और वे मराठी फिल्मों का निर्देशन करती हैं।

Esha Gupta: रिवीलिंग ड्रेस पहन ईशा गुप्ता ने फ्लॉन्ट किया अपना परफेक्ट फिगर