मृणाल ठाकुर ब्राइडल लुक में लगी रहीं अप्सरा


By Prakhar Pandey14, Aug 2023 04:07 PMnaidunia.com

मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक फैशनिस्टा भी हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने डिफरेंट लुक्स से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

लेटेस्ट फोटो

मृणाल ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट में ब्राइडल लहंगा पहना हुआ हैं जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के शानदार लुक्स।

ब्राइडल लहंगा

फोटो में मृणाल हैवी एम्ब्रॉएडर्ड ब्राइडल लहंगा पहने हुए बेहद ग्लैमरस लुक देती नजर आ रही हैं। नाक में नथनी और गले में नेकलेस पहने हुए एक्ट्रेस अपने लुक को पूरा करती नजर आ रही हैं।

अप्सरा- सी सुंदर

जयपुरी एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा और वी-नेक स्लीवलेस ब्लाउज में मृणाल बेहद सुंदर दिख रही है। गले में हैवी नेकलेस और नाक में नथनी पहने हुए एक्ट्रेस किसी अप्सरा-सी सुंदर लग रही है।

वेलवेट लहंगा

रेड कलर के वेलवेट लहंगे और वी-नेक फुल स्लीव ब्लाउज में बेहद गॉर्जियस दिख रही है। गले में नेकलेस पहने ओपन हेयर स्टाइल में मृणाल कहर ढाती नजर आ रही है।

हैवी लहंगा

हैवी एम्ब्रॉयडर्ड लहंगे और डीप नेक ब्लाउज में मृणाल अपने इस ब्राइडल लुक में बेहद सुंदर लग रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस माथ बिंदी लगाए और नेकलेस पहने हुए बला की खूबसूरत लग रही है।

स्लेइंग इन रेड

रेड कलर के लहंगे और हाफ स्लीव ब्लाउज में मृणाल का ये लुक बिल्कुल ब्राइडल परफेक्ट लग रहा है। एक्ट्रेस की फीमेल फैंस उनके इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

साड़ी लुक

फोटो में मृणाल सिल्क साड़ी और हाफ स्लीव ब्लाउज में बेहद प्यारी लग रही है। कानों में झुमके, गले में नेकलेस, सिर पर माथबिंदी और हाथों में चूड़ियां पहने हुए मृणाल अपने लुक को पूरा करती नजर आ रही हैं।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Top IMDB Rated Web Series: OTT पर देखें क्राइम थ्रिलर वेब शोज