सरसों के तेल में मिलाएं ये 2 चीजें, बाल होंगे घने


By Ritesh Mishra19, Apr 2025 02:59 PMnaidunia.com

आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की आदतों के कारण बालों के झड़ने की समस्या तेजी से बढ़ी है। इससे बचने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार यह फायदा देने की जगह साइड इफेक्ट छोड़ जाते हैं।

घने बालों के लिए क्या लगाएं?

अगर आप भी झड़ते बालों की समस्या से जूझ रहे हैं और बालों को लंबा और घना बनाना चाहते हैं तो सरसों के तेल में करी पत्ता और मेथी दाना मिलाकर लगाना बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

घने बालों के लिए सरसों तेल, करी पत्ता और मेथी दाना

बालों के झड़ने की समस्या रोकने के लिए इन तीनों के मिश्रण से बना तेल लगाने से बाल घने होंगे, बालों की ग्रोथ बढ़ेगी, डैंड्रफ कम होगा, स्कैल्प हेल्दी रहेगा और बालों में नेचुरल शाइन आएगी।

घने बालों के लिए तेल कैसे बनाएं?

इसके लिए आपको 1 कप सरसों का तेल, 10–12 करी पत्ते और 1 चम्मच मेथी दाना चाहिए। अब तेल को कढ़ाई में गर्म करें। फिर इसमें करी पत्ते और मेथी दाना डालें। फिर धीमी आंच पर 5–7 मिनट तक पकाएं जब तक मेथी दाना हल्का भूरा न हो जाए। ठंडा होने पर इसे छान लें और स्टोर करके किसी कंटेनर में रख लें।

कैसे लगाएं यह तेल?

इस तेल को रात को सोने से पहले हफ्ते में 2–3 बार इस तेल से बालों की जड़ में अच्छी तरह मसाज करके लगाएं। सुबह इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें।

घने बालों के लिए तेल

इस तेल को लागातर कुछ ही दिनों तक लगाने से बालों का झड़ना रुकेगा और बालों को घना करने में मदद मिलेगी।

बालों में चमक

इस तेल को लगाने से बाल काले और चमकदार होते हैं। बालों में यह तेल लगातार लगाने से सफेद बालों की समस्या कम होती है।

सरसों के तेल में मिलाएं ये 2 चीजें, बाल होंगे घने। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

गर्मियों में बाल बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 देसी नुस्खें