Mysterious Temples: एक सीध में है ये 8 शिव मंदिर, आखिर क्या है रहस्य


By Sandeep Chourey2022-12-01, 13:26 ISTnaidunia.com

एक सीध में 8 शिव मंदिर

केदारनाथ से रामेश्वरम अधिकांश शिव मंदिर एक सीध में है। केदारनाथ और रामेश्वरम के बीच लगभग 2,383 किमी की दूरी है।

आखिर क्या है रहस्य

एक सीध में 8 शिव मंदिर होने के पीछे आखिर क्या रहस्य है, यह कोई नहीं जानता है। इनमें से 5 मंदिर पंच तत्वों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

4000 वर्ष पुराने मंदिर

ये सभी शिव मंदिर 79 डिग्री Longitude Line पर ही स्थित है और करीब 4000 वर्ष पुराने हैं।

शिव शक्ति अक्ष रेखा

एक ही देशांतर रेखा पर 8 शिव मंदिर स्थित होने के कारण इस रेखा को 'शिव शक्ति अक्ष रेखा' भी कहा जाता है।

कैसे किया होगा मापन

4000 साल पहले अक्षांश व देशांतर को मापने की कोई उपग्रह तकनीक भी नहीं थी, तब एक सीध में इन मंदिरों का निर्माण कैसे किया गया होगा।

ये मंदिर है एक कतार में

केदारनाथ मंदिर, कलेश्वरा मुक्तेश्वर स्वामी मंदिर, श्री कालहस्तीश्वर मंदिर, एकाम्बरेश्वर मंदिर, जंबुकेश्वर मंदिर, अन्नामलाईयर मंदिर, थिल्लई नटराज मंदिर, रामेश्वरम मंदिर

Karwa Chauth 2022: करवाचौथ पर देश सेवा का फर्ज निभा रही ये महिला सैनिक