क्या बियर पीने से पथरी ठीक हो जाती है


By Kushagra Valuskar05, Aug 2023 09:23 PMnaidunia.com

बियर

एक मिथ है कि बियर पीने से किडनी स्टोन निकल जाता है। आइए जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है।

कैलोरी

बियर में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट्स ज्यादा होते हैं। ऐसे में सीमित मात्रा में पीने से नुकसान नहीं होता है।

सेहत

बियर पीना सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं होता है। सीमित मात्रा बियर पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट हो सकता है।

पथरी

बियर पीने से टॉयलेट ज्यादा आती है, लेकिन इस तरह 3 मिमी छोटे किडनी स्टोन को निकाला जा सकता है।

हार्ट

सीमित मात्रा में बियर का सेवन किया जाए तो कार्डियोवैस्कुलर को फायदा होता है।

हैंगओवर

अगर आप बहुत ज्यादा बियर या शराब का सेवन करते हैं तो हैंगओवर होता है।

पार्टनर को नहीं पसंद आती आपकी ये आदतें, आज ही करें सुधार