लौंग और नमक के टोटके से ऐसे बनेंगे अमीर


By Shivansh Shekhar09, Jul 2024 10:02 AMnaidunia.com

नमक का टोटका

वास्तु शास्त्र में यह बताया गया है कि प्राचीन काल से ही नमक का इस्तेमाल बुरी नजर और नजरदोष से बचाने के लिए किया जा रहा है।

राहु-केतु प्रभाव खत्म

नमक न केवल नकारात्मक ऊर्जा को कम करता है बल्कि राहु और केतु के प्रभाव को भी कम करता है। यह अशुभ ग्रहों से भी बचाव है।

नमक और लौंग उपाय

आज हम आपको नमक और लौंग के कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिसे करने के बाद आपके कई दुष्प्रभाव जल्द ही नष्ट हो सकते हैं।

नमक और लौंग

आपके घर में लगातार गृह कलेश होते रहते हैं तो उसके लिए कांच की एक बोतल में नमक रखें और उसमें 4 से 5 लौंग की कली डाल दें।

सुख-शांति का वास

ऐसा करने से घर से नकारात्मक शक्ति भी दूर होने लगती है। आपके घर में सुख और शांति आने लगती है और कभी गरीबी वाले दिन नहीं देखने पड़ेंगे।

लाल बत्ती और नमक

एक गिलास में नमक और पानी मिलाएं, इसके बाद इस गिलास को उत्तर पूर्व दिशा में रख दें और फिर वहां लाल रंग का बल्ब जला दें।

गिलास और नमक

कांच को राहु का कारक माना जाता है, इसके लिए आप कांच के कटोरे में नमक भरकर उत्तर पूर्व दिशा में कोने में रखें। ऐसा करने से सुख समृद्धि बनी रहेगी।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रातों-रात मिलेगी सफलता, इन आदतों में करें सुधार