किचन में नमक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस मसाले का महत्व ज्योतिष शास्त्र में भी बताया गया है। इससे जुड़े कुछ उपाय जिंदगी की परेशानियां दूर कर सकते हैं।
यदि आप अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं तो नमक से कुछ उपाय जरूर करें। इनके जरिए आपकी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।
अपनी इच्छाओं को पूरी करने के लिए एक मुट्ठी नमक सीधे हाथ में रख लें। इसके बाद अपनी आंखों को बंद कर लें।
सीधे हाथ की मुट्ठी में नमक रखने के बाद मन में अपनी समस्याओं को दोहराएं। ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी।
नमक को अपने सिर से 7 बार घुमाएं। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि ऐसा करने से आपके ऊपर से बुरी नजर का प्रभाव भी कम हो सकता है।
मुट्ठी के नमक को किचन के सिंक में डाल दें। माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी तमाम मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि एक मुट्ठी नमक के उपाय को शनिवार या बुधवार के दिन करना ज्यादा शुभ होता है।
यहां दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यता पर आधारित है। हमारी तरफ से इसकी पुष्टि बिल्कुल भी नहीं की जा रही है।
यहां हमने नमक के उपाय को लेकर बात की। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ