इच्छा पूर्ति के लिए एक मुठ्ठी नमक है काफी, जानें कैसे


By Sahil17, Apr 2024 06:13 PMnaidunia.com

नमक के उपाय

किचन में नमक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस मसाले का महत्व ज्योतिष शास्त्र में भी बताया गया है। इससे जुड़े कुछ उपाय जिंदगी की परेशानियां दूर कर सकते हैं।

इच्छाएं होंगी पूरी

यदि आप अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं तो नमक से कुछ उपाय जरूर करें। इनके जरिए आपकी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।

एक मुट्ठी नमक सीधे हाथ में लें

अपनी इच्छाओं को पूरी करने के लिए एक मुट्ठी नमक सीधे हाथ में रख लें। इसके बाद अपनी आंखों को बंद कर लें।

समस्या को मन में दोहराएं

सीधे हाथ की मुट्ठी में नमक रखने के बाद मन में अपनी समस्याओं को दोहराएं। ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी।

सिर के ऊपर से घुमाएं

नमक को अपने सिर से 7 बार घुमाएं। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि ऐसा करने से आपके ऊपर से बुरी नजर का प्रभाव भी कम हो सकता है।

किचन के सिंक में डाल दें

मुट्ठी के नमक को किचन के सिंक में डाल दें। माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी तमाम मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

शनिवार या बुधवार को करें

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि एक मुट्ठी नमक के उपाय को शनिवार या बुधवार के दिन करना ज्यादा शुभ होता है।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यता पर आधारित है। हमारी तरफ से इसकी पुष्टि बिल्कुल भी नहीं की जा रही है।

यहां हमने नमक के उपाय को लेकर बात की। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Vastu Tips: दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से क्या होता है?