नम्रता सेठ ने वेब शोज से कमाई पॉपुलैरिटी


By Prakhar Pandey08, Feb 2024 02:20 PMnaidunia.com

नम्रता सेठ

ओटीटी की दुनिया की स्टार नम्रता ने अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है। आइए जानते है किन वेब शोज से नम्रता लोगों के बीच में काफी ज्यादा पॉपुलर हुई है।

फिल्मी करियर

नम्रता की पर्सनल लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर भी कुछ खास जानकारी उपलब्ध नहीं है। गिल्टी माइंड्स से एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। अब तक डीवा 3 वेब शोज में नजर आ चुकी है।

गिल्टी माइंड्स

शेफाली भूषण द्वारा निर्देशित गिल्टी माइंड्स एक लीगल कोर्ट रूम ड्रामा वेब सीरीज है। इस वेब शो में नम्रता के अलावा श्रिया पिलगांवकर, वरुण मित्रा, सुगंधा गर्ग और सतीश कौशिक भी हैं।

लॉ फर्म में एडवोकेट

नम्रता भी इस वेब सीरीज में लीड रोल में थी। एक्ट्रेस ने इस वेब सीरीज में लॉ फर्म में एडवोकेट का रोल निभाया था। अपने किरदार को नम्रता ने बेहद दमदार तरीके से निभाया था।

गुड गर्ल बैड गर्ल

सोनी लिव पर 14 अक्टूबर 2022 को स्ट्रीम हुई गुड गर्ल बैड गर्ल में नम्रता लीड रोल में थी। यह वेब शो भी एक्ट्रेस के करियर के लिए काफी सफल साबित हुआ था।

एडवेंचर सीरीज

विकास बहल द्वारा निर्देशित गुड गर्ल बैड गर्ल एक एडवेंचर ड्रामा सीरीज है। इस वेब सीरीज में नम्रता के किरदार का नाम झिलमिल लोहिया अहम किरदार में है।

कर्मा कालिंग

26 जनवरी पर स्ट्रीम हुई कर्मा कालिंग एक रिवेंज क्राइम थ्रिलर ड्रामा सीरीज है। इस वेब सीरीज में नम्रता टाप लीड किरदार में नजर आई है।

एक्टिंग में दम

पूरी वेब सीरीज में नम्रता को एक साहसिक किरदार में दिखाया गया है। वह पूरे शो में अपने एक्टिंग से रवीना टंडन को भी टक्कर देने का काम करती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

विदेशी शो पर आधारित हैं ये भारतीय वेब सीरीज