नाना पाटेकर से पहले ये सेलेब्स भी जड़ चुके हैं फैंस को थप्पड़


By Prakhar Pandey16, Nov 2023 01:49 PMnaidunia.com

फैंस से बदसलूकी

वैसे तो सेलेब्स अपने फैंस को लेकर काफी ज्यादा आदर भाव रखते है, लेकिन कई बार गुस्से में वह अपना आपा खो देते है। आइए जानते है किन सेलेब्स ने फैंस को थप्पड़ मारा हैं।

नाना पाटेकर

नाना पाटेकर ने वाराणसी में अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान एक फैन को सेल्फी लेने के चक्कर में जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने इस मामले में अपनी सफाई भी दी है।

गोविंदा

2008 में गोविंदा भी अपनी फिल्म मनी है तो हनी है के सेट पर युवक को थप्पड़ मारा था। एक इंटरव्यू में बात करते हुए खुद गोविंद ने इस बात तसदीक की।

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम भी अपनी टीम के साथ कही जा रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति उनकी वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था। जॉन गुस्से में उस व्यक्ति पर भड़क गए और उसका फोन छीन लिया और थप्पड़ जड़ दिया।

सलमान खान

सलमान खान के गुस्से को शिकार बॉलीवुड में सितारे हो चुके है। सलमान के पास जब एक फैन सेल्फी लेने पहुंचा तो वह बुरी तरीके से भड़क गए। फिर किसी प्रकार सलमान के सुरक्षाकर्मियों ने फैन को सलमान से दूर किया।

वरुण धवन

वरुण धवन भी सेल्फी के चक्कर में अपने फैन पर भड़क चुके है। एक बार सेल्फी लेने नजदीक आए एक फैन पर वरुण बुरी तरह भड़क गया था।

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा भी एक बार अपने फैन पर बुरी तरह भड़क गई थी। अनुष्का से जब फैन ने दोबारा बात करने की कोशिश की तो वह और ज्यादा गुस्सा हो गई थी।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का भी फैंस से कई बार ऐसे मामलों में पाला पड़ चुका है, लेकिन अक्षय अक्सर इन मामलों को शांतिपूर्ण तरीके से हैंडल कर लेते है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Tiger 3: स्पाई यूनिवर्स की इन फिल्मों का फैंस को हैं बेसब्री से इंतजार