अक्षय कुमार स्टारर 'वेलकम 3' की घोषणा हो चुकी है। फिल्म के अगले पार्ट की जानकारी सामने आने के बाद फैंस की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा है।
'वेलकम टू द जंगल' में खिलाड़ी कुमार के साथ ही, कई मशहूर सितारों की टोली भी देखने को मिलेगी। हालांकि, कुछ पुराने कलाकारों को बदला भी गया है।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर को 'वेलकम 3' के लिए अप्रोच नहीं किया गया। इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद एक इवेंट में किया है।
वेलकम के दोनों पार्ट में नाना पाटेकर के उदय भाई वाले रोल को सभी ने बेहद पसंद किया था। अभिनेता के डायलॉग को भी लोग बेहद पसंद करते हैं।
नाना पाटेकर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, फिल्म वालों को लगता है कि हम पुराने हो गए हैं। इस वजह से हमें अप्रोच नहीं किया गया।
नाना पाटेकर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, फिल्म वालों को लगता है कि हम पुराने हो गए हैं। इस वजह से हमें अप्रोच नहीं किया गया।
नाना पाटेकर ने अपने अलग अंदाज में फिल्ममेकर्स को करारा जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर इस इवेंट से उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
नाना पाटेकर का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री कभी भी आपके लिए बंद नहीं होती है। बशर्ते आपको अपना काम पूरी ईमानदारी से करना होगा।
नाना पाटेकर ने यह भी कहा कि काम सभी को मिलता है। इंडस्ट्री में लोग आते रहेंगे और आपको बस अपना काम अच्छे से करना है।