Narak Chaturdashi 2022: नरक चतुर्दशी पर किया गया ये टोटका पलट देगा भाग्य
By Ekta Sharma
2022-10-18, 23:23 IST
naidunia.com
फिटकरी
फिटकरी के उपायों को किसी खास दिन करने से ये बेहद लाभकारी और चमत्कारी सिद्ध होते हैं। नरक चतुर्दशी के दिन इन्हें करने से बड़ा लाभ प्राप्त होता है।
दोष
नरक चतुर्दशी के दिन इन उपायों को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। साथ ही कई तरह के दोष दूर होते हैं।
स्नान
नरक चतुर्दशी के दिन पानी में फिटकरी डालकर स्नान करने से शरीर साफ होता है साथ ही शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
मुख्य द्वार
नरक चतुर्दशी के दिन घर का मुख्य द्वार अच्छे से साफ कर लाल कपड़े में फिटकरी बांधकर लटकाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
शौचालय
नरक चौदस के दिन शौचालयों में एक-एक फिटकरी रख दें। इससे शौचालय की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी। परिवार का माहौल सकारात्मक रहेगा।
Safe Internet Day: पब्लिक wi-fi और हाट स्पाट से ठगी
Read More