Narmada Janmotsav: त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे
By Prashant Pandey
2023-01-28, 15:05 IST
naidunia.com
अमरकंटक से ओंकारेश्वर तक पूजन
मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंट से लेकर ओंकारेश्वर तक नर्मदा जन्मोत्सव पर विशेष आयोजन हुए।
अमरकंटक में नर्मदे हर
मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में नर्मदे हर के घोष के साथ श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
उद्गम स्थल पर आयोजन
अमरकंटक में नर्मदा प्रकटोत्सव पर आज विशेष आयोजन हो रहा है, प्रदेश के अनेक हिस्सों से यहां श्रद्धालु पहुंचे।
ओंकारेश्वर में पहुंचे श्रद्धालु
ओंकारेश्वर में मां नर्मदा का 251 लीटर दूध से अभिषेक किया गया, यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजन करने पहुंचे।
डिंडौरी में मां नर्मदा का पूजन
डिंडौरी में नर्मदा नदी के तट पर मां नर्मदा की मूर्ति का पूजन किया गया, इसके साथ ही भक्तों ने माता की आरती की।
मां नर्मदा को चढ़ाई चुनरी
नरसिंहपुर में मां नर्मदा की यात्रा निकाली गई और उन्हें चुनरी चढ़ाई गई।
Valentine's Day 2023: रूठा है आपका बायफ्रेंड, तो ऐसे मनाएं उसे
Read More