Nashpreet Singh: वर्ल्ड कप में इस हसीन एंकर ने दिखाया जलवा, देखिए फोटोज
By Ekta Sharma
2022-10-28, 16:25 IST
naidunia.com
एंकर नशप्रीत सिंह
इस टूर्नामेंट में ग्राउंड के बाहर पंजाबी मूल की एंकर नशप्रीत सिंह भी अपना जलवा बिखेर रही हैं। जिसकी फोटोज काफी वायरल हो रही है।
फैंस को पसंद आया नशप्रीत का अंदाज
नशप्रीत सिंह की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
वायरल हुई फोटोज
नशप्रीत सिंह भारतीय मूल की हैं लेकिन उनकी पैदाइश भारत में नहीं हुई है। नशप्रीत की वायरल हो रही फोटोज में वे काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
नशप्रीत की दिलकश अदाएं
इन फोटोज में नशप्रीत ने लाइट ग्रीन कलर का स्किन टाइट स्ट्रैपी वन पीस पहना हुआ है। इन फोटोज में वे अपना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
पंजाब से गहरा नाता
नशप्रीत का जन्म आइलैंड नेशन फिजी में हुआ था। वे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में पली बढ़ी हैं। उनका पंजाब से काफी गहरा रिश्ता है।
नशप्रीत का करियर
नशप्रीत सिंह ने बतौर मॉडल अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वे शाॅर्ट फिल्म स्ट्रिंग्स में भी नजर आई थीं।
Morning Vastu Tips: सुबह उठते ही किए ये काम तो घर में आ जाएगी कंगाली
Read More