सर्दी के दिन आते ही घरों में मच्छर आने लगते है, जिसके कारण लोगों के रात की नींद को छीन लेते है।
मच्छरों को घर से भगाने के लिए आप कुछ देसी उपाय को आजमा सकते है। आइए इन उपायों के बारे में जानते है।
1-2 चम्मच कॉफी लें और अंडे के कैरेट में रखकर उसे जला दें। इस उपाय को करने मच्छर घर से तुरंत भाग जाएंगे।
आपने आमतौर पर देखा होगा कि तुलसी के पौधे के पास मच्छर नहीं जाते है। ऐसे में आप इसके पेड़ को घर में लगा सकते है।
नीम की पत्तियां में कड़वाहट होती है, जिस कारण मच्छर उनसे दूर भागते है। मच्छरों को भगाने के लिए शाम के समय में नीम की पत्तियों को जला सकते है।
लहसुन से गंध से मच्छर कोसों दूर भागते है। ऐसे में लहसुन को कूटकर उसका स्प्रे बनाएं और घर में उसका छिड़काव करें।
मच्छर से छुटकारा पाने के लिए नींबू लें और उसमें 4-5 लौंग को गाड़ दे फिर उस नींबू को घर के कोनों में रख दें।