मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए करें ये देसी उपाय


By Arbaaj16, Nov 2023 03:23 PMnaidunia.com

सर्दियों का मौसम

सर्दी के दिन आते ही घरों में मच्छर आने लगते है, जिसके कारण लोगों के रात की नींद को छीन लेते है।

कैसे पाएं छुटकारा

मच्छरों को घर से भगाने के लिए आप कुछ देसी उपाय को आजमा सकते है। आइए इन उपायों के बारे में जानते है।

कॉफी

1-2 चम्मच कॉफी लें और अंडे के कैरेट में रखकर उसे जला दें। इस उपाय को करने मच्छर घर से तुरंत भाग जाएंगे।

तुलसी का पौधा

आपने आमतौर पर देखा होगा कि तुलसी के पौधे के पास मच्छर नहीं जाते है। ऐसे में आप इसके पेड़ को घर में लगा सकते है।

नीम की पत्ती

नीम की पत्तियां में कड़वाहट होती है, जिस कारण मच्छर उनसे दूर भागते है। मच्छरों को भगाने के लिए शाम के समय में नीम की पत्तियों को जला सकते है।

लहसुन स्प्रे

लहसुन से गंध से मच्छर कोसों दूर भागते है। ऐसे में लहसुन को कूटकर उसका स्प्रे बनाएं और घर में उसका छिड़काव करें।

नींबू और लौंग

मच्छर से छुटकारा पाने के लिए नींबू लें और उसमें 4-5 लौंग को गाड़ दे फिर उस नींबू को घर के कोनों में रख दें।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सर्दियों में मूंगफली खाना भी होता है फायदेमंद