हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व भी होता है। मान्यता के मुताबिक, इस पौधे में धन की देवी लक्ष्मी वास करती हैं।
नवरात्रि का पर्व 24 अक्टूबर को समाप्त होने वाला है। इसके खत्म होने से पहले आपको अपने घर पर तुलसी जैसे कुछ चमत्कारी पौधों को लेकर आना चाहिए।
ज्योतिषियों का मानना है कि नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान कुछ पौधों को घर में लगाने से धन लाभ होता है। साथ ही, मां लक्ष्मी की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहेगी।
अगर आप धन की देवी मां लक्ष्मी को खुश करना चाहते हैं तो इस नवरात्रि तुलसी का पौधा घर ले आएं। इस पौधे को घर लाने से धन दौलत में भी बढ़ोतरी होगी।
शंखपुष्पी के पौधे को भी बेहद शुभ माना जाता है। नवरात्रि के दिनों में इस पौधे को घर लाने से मां दुर्गा को प्रसन्न किया जा सकता है।
केले के पौधे का भी धार्मिक महत्व होता है। नवरात्रि के दिनों में केले के पौधे को घर में लगाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।
हरसिंगार का पौधा घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। नवरात्रि के दिनों में इस पौधे को घर में लगाना बेहद शुभ होता है।
धार्मिक मान्यता के मुताबिक घर में इन पौधों को लगाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। इसके साथ ही, घर में धन दौलत की बरसात भी होती है।