नयनतारा ट्रेडिशनल आउटफिट में लगती हैं अप्सरा


By Prakhar Pandey2023-04-22, 22:01 ISTnaidunia.com

नयनतारा

साउथ इंडस्ट्री में 2003 से एक्टिव नयनतारा ट्रेडिशनल लुक्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं। आइए देखते हैं उनके शानदार ट्रेडिशनल लुक्स।

पर्पल साड़ी

पर्पल कलर की नेट साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में नयनतारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कानों में झुमका पहने और बन हेयर स्टाइल रखें एक्ट्रेस अपने लुक को पूरा कर रही हैं।

सिल्क साड़ी

नयनतारा तस्वीर में सिल्वर शाइनी साड़ी पहने और गले में नेकलेस डाले हुए बेहद प्यारी लग रही हैं। वेवी हेयर स्टाइल में स्माइल करते हुए एक्ट्रेस बेहद प्रिटी लग रही हैं।

ब्यूटी इन रेड

एक्ट्रेस रेड कलर की साड़ी फुल स्लीव ब्लाउज में हाथों में बैंगल्स पहने और गले में नेकलेस पहने किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। डीवा ने बालों में गजरा और कानों में इयररिंग्स पहनी हुई हैं।

इंडियन लेडी

लाल रंग की साड़ी के साथ हरे रंग का ब्लाउज पहने हुए कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन लुक में गुस्से में पोज देती देखी जा सकती हैं। एक्ट्रेस इंडियन अवतार में बेहद क्यूट लग रही हैं।

रॉयल साड़ी

ग्रीन कलर की साड़ी और हाफ स्लीव ब्लाउज में नयनतारा सिंपल लुक में भी बेहद ऑसम लग रही हैं। बालों में गजरा लगाए और गले में नेकलेस, कानों में झुमका पहने एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं।

ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर की सिंपल साड़ी और ब्लाउज में भी साउथ एक्ट्रेस बेहद प्रिटी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने कान में छोटी सी इयररिंग्स पहनी हुई हैं।

येलो साड़ी

येलो कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बालकनी व्यू में फोटो खिंचवाती नजर आ रही हैं। डीवा एक फैशनिस्टा हैं, उन्होंने फैंस को अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरती से दीवाना बनाकर के रखा हैं।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

उर्वशी रौतेला के सिजलिंग वेस्टर्न लुक्स